होमोसेक्सुअलिटी को लेकर इस टीवी एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बोल्ड स्टेटमेंट
एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने इस बार होमोसेक्सुअलिटी पर बयान देकर सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है. माहिका ने ये बयान एलजीबीटी कम्यूनिटी का समर्थन करते हुए दिया है. उन्होंने धारा 377 को पूरी तरह से हटाने की मांग की है. उनका मानना है कि इस देश में गे और समलैंगिकों को डरकर जीना पड़ता है जबकि बलात्कार जैसा घिनोना अपराध करने वाले सरेआम घूम रहे हैं.

माहिका ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई सारे ऐसे दोस्त हैं जो गे हैं और अपनी होमोसेक्सुअलिटी को एन्जॉय कर रहे हैं और उन्हें अपने जीवन को खुशी से जीने का पूरा हक है. माहिका ने ये भी कहा कि देश में फिलहाल होमोसेक्सुअलिटी का ट्रेंड बढ़ता नजर आ रहा है, हालांकि ये महिलाओं के लिए ठीक नहीं है.

#Insta #inspiration #Assam #Indian #photographylife #indianbride #bollywood

A post shared by Mahika Sharma (@memahikasharma) on

इसके आगे माहिका ने कहा कि गे परमेश्वर की सबसे खूबसूरत रचना हैं और उनकी आजादी को बाधित करती धारा 377 को जरूर हटाया जाना चाहिए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब माहिका ने ऐसा कोई बोल्ड स्टेटमेंट दिया हो. इससे पहले भी अक्सर वो ऐसे स्टटेमेंट देती आई हैं जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं.

बात करें धारा 377 की तो फिलहाल इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी है.