
अभिनेत्री हर्षिता गौर 'सैक्रेड गेम्स' सीजन 2 में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी. सूत्रों के अनुसार, "शो की कास्टिंग लगभग पूरी हो गई है और हर्षिता इसका हिस्सा है. शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी."
हर्षिता ने आईएएनएस को बताया, "मैं 'सैक्रेड गेम्स' सीजन 2 का हिस्सा हू. हालांकि, मैं अभी किरदार के बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं."
वेब श्रृंखलाओं की दुनिया में हर्षिता एक लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं. उनकी हालिया रिलीज 'मिर्जापुर' अभी स्ट्रीमिंग पर है और वह एएलटीबालाजी की 'पंचबीट' की शूटिंग भी कर रही हैं.