नहीं रहे फिल्म शोले के सूरमा भोपाली, 81 साल की उम्र में अभिनेता जगदीप का हुआ निधन
नहीं रहे जगदीप (Image Credit: Twitter)

साल 2020 एक बाद एक बुरी खबर लेकर आ रहा है. इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब लेजेंडरी एक्टर जगदीप (Jagdeep) उर्फ़ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. 81 साल की उम्र में नामी एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने कई दशकों के करियर में जगदीप ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें दुनिया फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के नाम से ज्यादा जानती थी. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ग़मगीन है.

रिपोर्ट के मुताबिक 8 जुलाई को शाम 8.30 बजे जगदीप इस दुनिया को अलविदा कह गए. बताया जा रहा कि उनका अंतिम संस्कार कल सुबह मंजगांव मुस्तफा बाजार में किया जाएगा. आपको बता दे कि जगदीप के दो बेटे है. जावेद जाफरी और नावेद जाफरी. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय एक्टिव रहें हैं. जगदीप की तरह उनके बेटे जावेद जाफरी भी काफी मशहूर कॉमेडियन है.

जगदीप ने अपने करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया. उन्होंने बतौर कॉमेडियन 'दो बीघा ज़मीन' से डेब्यू किया था. जबकि 1951 में आई फिल्म अफसाना में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. जिसके बाद ‘शोले’, मच्छर इन पुराना मंदिर, अंदाज अपना-अपना (1994), फिर वही रात, कुरबानी, शहनशाह जैसी कई फिल्मों में नजर आयें.