दिग्गज बंगाली कॉमेडियन चिन्मय रॉय का 79 साल की उम्र में हुआ निधन
बंगाली कॉमेडियन चिन्मय रॉय (Photo Credit- Twitter)

कोलकाता:  दिग्गज बंगाली फिल्म अभिनेता चिन्मय रॉय (Chinmoy Roy) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें खासतौर पर हास्य भूमिकाएं शानदार ढंग से निभाने के लिए जाना जाता है. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 79 साल के थे. रॉय का निधन यहां साल्ट लेक स्थित उनके आवास पर रविवार को रात 10.20 बजे के आसपास हुआ.

1940 में कोमिल्ला (अब बांग्लादेश में) में जन्मे रॉय ने 1966 में तपन सिन्हा की फिल्म 'गाल्पो होलेओ सोत्यी' (Golpo Holeo Shotti) के साथ फिल्मों में आगाज करने से पहले बंगाली ग्रुप थिएटर से अपना करियर शुरू किया.

यह भी पढ़ें: राजकुमार बड़जात्या के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, सेलेब्स ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

उन्होंने 'बसंता बिलाप', 'धन्यी मेये', 'ननिगोपालेर बिये', 'मौचक' और 'सुबर्णो गोलोक' जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाकर बंगाली कॉमेडी शैली में एक जगह बनाई. उन्होंने सत्यजीत रे की क्लासिक 'गुपी गाइने बाघा बाइने' में भी काम किया था.