मशहूर लेखक पाउलो कोइल्हो (Paulo Coehlo) ने 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के काम की सराहना की है. इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा कि है कि उनके जैसे किसी मशहूर लेखक के द्वारा उन्हें देखना और उनके बारे में कहना उनके लिए वाकई में सम्माननीय है.
कोइल्हो ने नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' के लिंक को साझा करते हुए लिखा, "बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेटफ्लिक्स के सबसे अच्छे सीरीज में से एक."
One of the best series on Netflix, with the great actor @Nawazuddin_S https://t.co/LrEo5vLhTE
— Paulo Coelho (@paulocoelho) September 13, 2019
इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा, "पाउलो कोइल्हो सर, मैंने आपकी किताब 'द एलकेमिस्ट' पढ़ी है और आपके उपन्यास पर आधारित फिल्म 'भेरोनिका डिसाइड्स टु डाइ' भी देखी है. मैं आपके लेखन का हमेशा से ही एक बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है और आप जैसे किसी के द्वारा मुझे नोटिस किया जाना और कहना वाकई में सम्माननीय है. मेरे पास इस एहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं है."