फैन ने ऐश्वर्या राय को लेकर किया कमेंट, अभिषेक बच्चन ने दिया यह करारा जवाब
अभिषेक बच्चन (Photo Credits : Instagram)

अक्सर सोशल मीडिया पर स्टार्स को बहुत से ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. ऐसा देखा गया है कि जूनियर बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जब भी कोई उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है तो वह उसका करारा जवाब देते हैं. इस बार एक फैन ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया और अपने कमेंट में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का भी जिक्र किया. इस बात से अभिषेक बच्चन नाखुश दिखें और उस फैन के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब दिया.

दअरसल, यह ट्वीट 23 मई को हुए आई.पी.एल मैच के संबंध में था. कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वह अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. उनका यह प्रदर्शन फैन्स को कुछ रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. जिस फैन की हम बात कर रहे हैं उसने स्टुअर्ट बिन्नी की तुलना अभिषेक बच्चन से कर डाली.

अपने ट्वीट में उस फैन ने लिखा कि, "स्टुअर्ट बिन्नी बिल्कुल अभिषेक बच्चन की तरह है. दोनों की बीवियां खूबसूरत हैं. अपने पिता की वजह से ही दोनों अपना करियर बना पाए. दोनों यूजलेस हैं."

इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा कि, "भाई, मेरी जगह खड़े रहकर देखो. अगर तुम्हे थोड़ी सी भी सफलता मिलेगी तो मैं तुमसे काफी इम्प्रेस हो जाऊंगा. वैसे तुम्हारे ट्वीट्स को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि तुम ज्यादा दूर तक जा पाओंगे. खुद को बेहतर बनाने में समय व्यतीत करों. भगवान जाने, हम सब की अपनी-अपनी जर्नी होती है. मैं आशा करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओं."

वैसे तो सभी को अपने विचार प्रकट करने का अधिकार होता है पर क्या इस तरह स्टार्स को बेवजह ट्रोल करना सही है ?