#metoo: आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम, यौन शोषण के आरोपी निर्देशक की फिल्म से वापिस लिया नाम
आमिर खान (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड में इन दिनों मी टू कैंपेन चल रहा है. इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने उनके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. अब आमिर खान ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. आमिर खान ने यौन शोषण के आरोपी निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'मोगुल' से अपना नाम वापिस ले लिया है. आमिर खान ने एक ट्वीट किया और उसमें इस बात की जानकारी दी. उस नोट में आमिर की पत्नी किरन राव का भी नाम था. नोट में आमिर ने लिखा है कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज जरुर उठाई जानी चाहिए. उनका कहना है कि क्रिएटिव लोग होने के नाते हमें इन सोशल इशूज का हल निकालना चाहिए.

आमिर ने यह भी कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस हमेशा से यौन उत्पीड़न के खिलाफ रहा है. एक नजर डालिए उनके नोट पर : -

इस मामले में निर्देशक सुभाष कपूर का भी बयान सामने आ चुका है. उन्होंने कहा है कि, "मैं समझता हूं और आमिर खान के फैसले का सम्मान करता हूं. अभी मामला अदालत में है और मैं जल्द ही खुद को बेगुनाह साबित कर दूंगा." बता दें कि एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. सुभाष कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.