आमिर खान ने सरेआम क्यों मांगी माफी? कहा- मैं सिर झुकाकर सभी से माफी मांगता हूं
आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान(Aamir Khan) ने ट्विटर पर ऐसा ट्वीट जिसे पढ़कर लोग पहले तो आश्चर्य में पढ़ गए लेकिन बाद में उनकी बता को सही मायने में समझ भी गए. आमिर ने ट्विटर पर एक क्षमा याचना लिखकर अपने फैंस समेत अपने सभी करीबियों से माफी मांगी है. आमिर ने ये भी कहा कि वो सिर झुकाकर सभी से माफी मांगते हैं.

आमिर ने ट्विटर पर लिखा, "मिच्छामी दुक्कड़म'. अगर मैंने जाने-अनजाने में किसी को तकलीफ पहुंचाई है या ठेस पहुंचाई है तो मैं उसके लिए अपना सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. कृपया मुझे क्षमा करें. प्रेम. अ."

आमिर के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कई लोगों ने उन्हें 'मिच्छामी दुक्कड़म' (Michhami Dukkadam) कहा. दरअसल, जैन समाज (Jain Community) का पवित्र पर्व पर्युषण खत्म हो चला है और ऐसे में इसके अंत में ''मिच्छामी दुक्कड़म' कहकर लोग अपने सभी भाई-बंधू से क्षमा याचना करते हैं.

ऐसे में आमिर ने भी इस त्योहार पर 'मिच्छामी दुक्कड़म' सभी से अपने कर्मों के लिए माफी मांगी. बात करें फिल्मों की तो आमिर जल्द ही अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) में नजर आएंगे. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' से प्रेरित है जिसे 2020 में रिलीज किया जाएगा.