इरफान पठान और हरभजन सिंह से पहले ये भारतीय क्रिकेटर भी फिल्मी परदे पर आजमा चुके हैं अपनी किस्मत
सुनील गावस्कर, अजय जडेजा और श्रीसंत (Image Credit: Wikimedia Commons,Instagram, Facebook )

भारत टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब फिल्मी परदे पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. हालांकि ये दोनों ही तमिल सिनेमा के जरिए परदे पर कदम रखने जा रहे हैं. इरफान तमिल सुपरस्टार विक्रम ( Vikram) अभिनीत एक फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, वहीं हरभजन डिक्कीलूना (Dikkiloona) नाम की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे. वैसे क्रिकेट से सिनेमा में एंट्री का ये सिलसिला नया नहीं है. इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर बड़े परदे पर अपनी झलक दिखलाते हुए नजर आ चुके हैं.

तो आइये जानते है कौन है वो भारतीय खिलाड़ी जो क्रिकेट के मैदान पर धमाका करने के साथ फिल्म परदे पर भी अपनी चमक दिखा चुके हैं.

अजय जडेजा

क्रिकेट के मैदान पर चौकों छक्कों की बरसात करने वाले टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज अजय जडेजा ने जब संन्यास लिया तो उन्होंने फिल्मी परदे पर भी अपनी किस्मत आजमाई. फिल्म खेल में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. जिसके बाद से ही अजय जडेजा ने फिल्मों से दूसरी बना ली.

श्रीसंत

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत अजमाई हैं. उन्होंने तेलुगू फिल्म टीम 5 और बॉलीवुड फिल्म अकसर 2 से अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. दरअसल श्री एक शानदार डांसर भी हैं. यही वजह है कि वो डांस रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुके हैं.

विनोद कांबली

टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबले खेलने वाले विनोद कांबली भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ फिल्म अनर्थ में काम किया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

सलिल अंकोला

टीम इंडिया के लिए 20 वनडे मुकाबले और 1 टेस्ट मैच खेल चुके सलिल अंकोला जब क्रिकेट फिल्ड से दूर हुए तो उन्होंने कैमरे प्यार कर लिया. सलील ने कुरुक्षेत्र, पिता और चुरा लिया है तुमने जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि बॉलीवुड से ज्यादा उन्हें छोटे परदे पर प्यार मिला. शो करम अपना अपना में उन्होंने बेहतरीन काम किया.

सैयद किरमानी

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेट कीपर सैयद किरमानी भी परदे पर अपनी झलक दिखा चुके हैं. साल 1985 में आई फिल्म कभी अजनबी थे में सैयद किरमानी बतौर विलेन नजर आए थे.

संदीप पाटिल

जिस फिल्म में सैयद किरमानी ने विलेन का किरदार निभाया था उसी फिल्म यानी कभी अजनबी थे में संदीप पाटिल बतौर हीरो नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

योगराज सिंह

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का क्रिकेट फिल्ड पर करियर भले ही बड़ा ना हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वो लंबी पारी खेल चुके हैं. कई पंजाबी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके योगराज सिंह ने बॉलीवुड फिल्म भाग मिल्खा भाग में यादगार रोल किया था.

वैसे आपको बता दे कि कपिल देव और सुनील गावस्कर भी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके हैं. हालांकि फिल्म ने उन्होंने अपना ही किरदार निभाया था.