रहना है तेरे दिल में को 18 साल हुए पूरे, दिया मिर्जा ने कहा- फिल्म ने जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए

गौतम मेनन द्वारा निर्देशित रहना है तेरे दिल में तमिल मूवी 'मिन्नाले' की रीमेक है जिसमें दीया के साथ आर.माधवन और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

रहना है तेरे दिल में पोस्टर

पूर्व ब्यूटी क्वीन दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने 18 साल पहले फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehna Hai Terre Dil Mein) के साथ बॉलीवुड (Bollywood)में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उस दौर को याद करते हुए दिया ने कहा कि उनकी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म वक्त से आगे बढ़कर थी.

फिल्म 18 साल पहले 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, दिया ने इसे याद करते हुए कहा, "पहली चीज हमेशा खास होती है, लेकिन 'रहना है तेरे दिल में' एक ऐसी फिल्म है जो अपने समय से पहले की थी और यह एक खूबसूरत कहानी थी जिसमें रोमांस भरपूर था. मेरे अभिनय करियर के लिए एक यादगार शुरुआत के अलावा इसने मुझे जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए हैं. आज भी यकीन करना मुश्किल है कि फिल्म को शूट किए 18 साल हो गए हैं."

गौतम मेनन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल मूवी 'मिन्नाले' की रीमेक है जिसमें दीया के साथ आर.माधवन और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Tanu Weds Manu 3: 'तनु वेड्स मनु 3' पर काम हुआ शुरू, कंगना रनौत निभाएंगी तीन किरदार, आर. माधवन और जिमी शेरगिल फिर करेंगे वापसी

Australia Women Beat New Zealand Women, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 29 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS-W बनाम NZ-W मैच का स्कोरकार्ड

Australia Women Beat New Zealand Women, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, फोएबे लिचफील्ड ने खेली 64 रनों की आतिशी पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Australia Women vs New Zealand Women, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 144 रनों का लक्ष्य, मैडी ग्रीन और सुजी बेट्स ने खेली बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\