Upcoming IPOs: पिछले हफ्ते एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) ने शेयर बाजार में दमदार शुरुआत की. 12,500 रुपये करोड़ के इस आईपीओ (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह करीब 17 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. इसका इश्यू प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर था और यह 12.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था.
यह कंपनी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, और अब तक साल 2025 का यह सबसे बड़ा आईपीओ रहा है. इससे पहले फरवरी 2025 में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने 8,759 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था.
अब एचडीबी के इस सफल लॉन्च के बाद, जिन निवेशकों से यह मौका छूट गया, वह 2025 की दूसरी छमाही में आने वाले दूसरे बड़े आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं.
दूसरी छमाही में आने वाले कुछ बड़े आईपीओ
टाटा कैपिटल (Tata Capital)
टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल इस साल 2025 के अंत तक अपना आईपीओ ला सकती है. इसका इश्यू साइज करीब 17,200 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. यह कंपनी आरबीआई (RBI) की स्केल-बेस्ड रेगुलेशन (Scale-Based Regulation) के तहत ‘अप्पर लेयर एनबीएफसी’ (Upper Layer NBFCs) में आती है, इसलिए इसे सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य है.
हाल ही में कंपनी ने 343 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से राइट्स इश्यू (Rights Issue) जारी किया था. वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा कैपिटल का लोन बुक 1.98 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया और इसका सकल एनपीए (NPA) बढ़कर 2.33% हो गया, जो पिछले साल 1.71% था. मई 2025 में कंपनी को टाटा मोटर्स फाइनेंस (Tata Motors Finance) के साथ मर्जर करने की भी मंजूरी मिल गई है.
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions)
लेंसकार्ट, जो कि एक जानी-मानी आईवियर कंपनी (Eyewear Company) है, इस साल लगभग 8,600 करोड़ रुपये (करीब $1 बिलियन) जुटाने के लिए अपना आईपीओ ला सकती है. इससे कंपनी का कुल वैल्यूएशन करीब $10 बिलियन होने की उम्मीद है. हाल ही में लेंसकार्ट ने खुद को पब्लिक लिमिटेड (Public Limited) कंपनी में बदला है, और अब इसका नाम लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक पीयूष बंसल आईपीओ से पहले करीब $150 मिलियन की कीमत में 1.5 % से 2% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा, लेंसकार्ट ने हाल ही में स्मार्ट ग्लासेस बनाने वाली कंपनी ‘अजना लेंस’ (Ajna Lens) में भी निवेश किया है, जिससे वह अपने प्रोडक्ट्स में और इनोवेशन ला सके.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)
दक्षिण कोरिया की मशहूर कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस साल अपनी भारत इकाई का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इस इश्यू का साइज लगभग 15,000 करोड़ रुपये हो सकता है. कंपनी अपनी 15% हिस्सेदारी बाजार में बेचेगी, जो पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा. यह आईपीओ साल के अंत तक आने की संभावना है, और यह हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की सफल लिस्टिंग के बाद भारतीय बाजार में एक और बड़ी एंट्री मानी जा रही है.
हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp)
हीरो फिनकॉर्प, जो हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, इस साल अपना आईपीओ ला सकती है. इस इश्यू का साइज करीब 3,408 करोड़ रुपये हो सकता है. कंपनी ने आईपीओ से पहले 260 करोड़ रुपये की प्री-आईपीओ फंडिंग (Pre-IPO Funding) जुटा ली है, और इसे सेबी (SEBI) से मंजूरी भी मिल चुकी है. हीरो फिनकॉर्प मुख्य रूप से रिटेल ग्राहकों और छोटे-मध्यम व्यवसायों (MSME) को लोन जैसी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती है.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement)
जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट लगभग 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ जल्द ही ला सकती है. यह इश्यू फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल दोनों का मिश्रण होगा. कंपनी की मजबूत मौजूदगी पश्चिमी और दक्षिणी भारत में है, और यह आईपीओ देश में तेजी से बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है. इस आईपीओ से जो फंड जुटेगा, उसका इस्तेमाल नया सीमेंट प्लांट लगाने, पुराने कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट ज़रूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL)
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड जो देश की प्रमुख डिपॉजिटरी सेवा कंपनी है, अपना आईपीओ जुलाई के तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. इस इश्यू का साइज करीब 3,421.6 करोड़ रुपये का होगा. एनएसडीएल शेयर बाजार में डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग से जुड़ी सेवाएं देती है. इस सेक्टर में इसका सीधा मुकाबला सीडीएसएल (CDSL) से है, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है.
यह सभी आईपीओ न सिर्फ निवेश के अच्छे मौके ला सकते हैं, बल्कि भारतीय बाजार में कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ाने का भी बड़ा जरिया बन सकते हैं.













QuickLY