डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.
Diwali Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के पार
Muhurat Trading 2024 Update : नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर आयोजित विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरुआती सत्र में सेंसेक्स लगभग 448 अंक उछला.
Diwali Muhurat Trading 2024 : दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स एक घंटे के विशेष कारोबारी सत्र के बाद 335.06 अंक (0.42%) बढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ. इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार की नये संवत 2081 की शुरुआत तेजी के साथ हुई है.
1 नवंबर को सेंसेक्स मुहूर्त कारोबार में तेजी के साथ खुला और बैंकिंग, वाहन और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी के चलते पूरे सत्र में बढ़त में रहा. इस दौरान सेंसेक्स ने 80,023.75 के ऊपरी और 79,655.55 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 99 अंक (0.41%) बढ़कर 24,304.35 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 3.29 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स में 1.26 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.14 प्रतिशत तथा एक्सिस बैंक में 0.92 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा नेस्ले, एनटीपीसी, रिलायंस, आईटीसी, टाइटन, कोटक बैंक, इंफोसिस तथा टीसीएस के शेयरों में भी तेजी रही.
दूसरी तरफ एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,996.71 पर बंद हुआ. वहीं बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
क्षेत्रवार सूचकांकों में वाहन (1.15 प्रतिशत), विवेकाधीन खर्च की उपभोक्ता वस्तुओं (1.10 प्रतिशत) और तेल एवं गैस (0.91 प्रतिशत) में उल्लेखनीय बढ़त हुई.
निवेशकों की संपत्ति में बंपर इजाफा
गुरुवार 31 नवंबर को खत्म हुए पिछले संवत 2080 में बीएसई सेंसेक्स कुल 14,484.38 अंक (22.31%) उछला. इस दौरान निफ्टी में भी 4,780 अंक (24.60%) की तेज बढ़त दर्ज की गई. बीते संवत वर्ष के दौरान निवेशकों की संपत्ति 124.42 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,71,429.92 करोड़ रुपये (5,290 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई.
मुहूर्त ट्रेडिंग में चढ़ता है शेयर बाजार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 11 साल में दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग पर बीएसई सेंसेक्स में 9 बार तेज़ी देखी गई जबकि दो बार गिरावट रही. पिछले साल दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स में 0.55% की तेजी रही.