Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक में बंपर तेजी, प्रमोटरों के इस कदम से शेयर बना रॉकेट!
Multibagger Stock

Multibagger Stock : छोटी कंपनियों (Small Cap) में शामिल मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड (Man Infraconstruction Ltd) इन दिनों फिर से चर्चा में है. कंपनी के शेयरों में 24 जून 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जब कुछ ही घंटों के भीतर शेयर की कीमत में करीब 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस तेजी का मुख्य कारण यह रहा कि कंपनी की प्रमोटर मंसी पी. शाह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है. उनके इस कदम को निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, क्योंकि यह कंपनी के भविष्य को लेकर प्रमोटर के भरोसे को दर्शाता है.

5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न

कंपनी के शेयर की कीमत 24 जून 2025 को पहले 160.75 रुपये तक पहुंची और फिर कुछ ही समय में बढ़कर 171.67 रुपये पर पहुंच गई. यानी कुछ ही घंटों में इसमें करीब 6% की तेजी दर्ज की गई. यह तेजी निवेशकों के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि यह स्टॉक पहले ही बीते 5 वर्षों में 1166% का शानदार रिटर्न दे चुका है. इसी वजह से इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है. अगर किसी ने 5 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 11.66 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गई होती.

यह भी पढ़े-मुकेश अंबानी का 'अलादीन' क्या है? म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए क्यों है खास

कंपनी क्या काम करती है?

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड मुंबई आधारित एक कंपनी है, जो इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी का व्यवसाय काफी विविध और व्यापक है. यह रेजिडेंशियल (Residential), कमर्शियल (Commercial) और इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही है. इसकी मजबूत मौजूदगी और विविध पोर्टफोलियो के चलते कंपनी को रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम माना जाता है.

प्रमोटर और निवेशकों की हिस्सेदारी

कंपनी की प्रमोटर मंसी पी. शाह ने हाल ही में 67,000 शेयर और खरीदे हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 15.53% हो गई है. यह दिखाता है, कि उन्हें कंपनी के भविष्य पर भरोसा है. इसके अलावा, क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के पास 2.07% और विदेशी निवेशकों के पास 3.81% हिस्सेदारी है, जो बताता है कि कंपनी में बड़े निवेशकों की भी रुचि है.

चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. कंपनी का शुद्ध लाभ 50% बढ़कर 97.15 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 64.15 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की कुल कमाई (राजस्व) भी 21% बढ़कर 294 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो दिसंबर तिमाही में 242 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 0.45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है, जिससे 37.52 करोड़ शेयरधारकों को फायदा मिलेगा.