XUV300 Launched: जानें Mahindra के दमदार एसयूवी के खास फीचर्स और कीमत
Mahindra XUV300 गुरुवार को हुई लॉन्च (Photo: Mahindra Website)

Mahindra ने वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रीमियम एसयूवी कार XUV300 को लॉन्च किया. वैसे लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा XUV300 की रिकॉर्ड बुकिंग हुई थी. एक्सयूवी 300 की बुकिंग का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. नई XUV300 मौजूदा X100 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी. XUV300 कार के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है. वहीं अगर डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर पर पहुंच जाता है. नई XUV300 की कीमत कार के बेस मॉडल (पेट्रोल) की कीमत 790000 है, वहीं, डीजल की कीमत 849000 है.

इंडियन ऑटो मार्केट में Mahindra XUV 300 की सीधी टक्कर Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon और Ford EcoSport से होगी. वैसे इस कार में कई ऐसे फीचर्स है जो औरों से जुदा है.

XUV 300 इंजन:

आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 300 दो इंजन विकल्प में बेची जा रही है. कार में एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो 117 हॉर्सपावर की ताकत रखता है. आपको बता दें कि ये इंजन 6 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. वहीं कार में एक 110 हॉर्सपावर की ताकत वाला 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस शानदार कार के बारे में इस साल की शुरुआत में जानकारी दी थी. कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग मोड आदि फीचर दिए जा रहे हैं.

माइलेज:

Mahindra XUV 300 के पेट्रोल वेरिएंट में 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. वहीं, डीजल वेरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

इसमें 2600 एमएम का सबसे बड़ा व्हीलबेस दिया गया है. पूरे देश से इस एसयूवी को लेकर जबरदस्त इंक्वायरी की गई. तकरीबन 60 हजार लोगों ने इसके बारे में जानकारी मांगी.