July Launch Alert: जुलाई माह में भारतीय बाजार में आ रही हैं ये तीन नई कारें! जानें इसमें क्या हैं विशेषताएं!

जुलाई 2023 में इन तीन कारों का आगमन भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में उत्साह और प्रतिस्पर्धा लाने वाला साबित होगा. कार प्रेमी इन तीनों वाहनों की अनूठी पेशकशों का अनुभव करने एवं इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शिद्दत से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Close
Search

July Launch Alert: जुलाई माह में भारतीय बाजार में आ रही हैं ये तीन नई कारें! जानें इसमें क्या हैं विशेषताएं!

जुलाई 2023 में इन तीन कारों का आगमन भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में उत्साह और प्रतिस्पर्धा लाने वाला साबित होगा. कार प्रेमी इन तीनों वाहनों की अनूठी पेशकशों का अनुभव करने एवं इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शिद्दत से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ऑटो Rajesh Srivastav|
July Launch Alert: जुलाई माह में भारतीय बाजार में आ रही हैं ये तीन नई कारें! जानें इसमें क्या हैं विशेषताएं!
Hyundai Ioniq 5 & Lexus RX (Photo Credits : Hyundai & Lexus official Websites)

  बता दें कि भारतीय कार प्रेमियों के लिए आने वाला जुलाई 2023 का महीना कुछ विशेष रोमांचकारी साबित होने वाला है, क्योंकि इस माह भारतीय कार के तीन नये और शानदार मॉडल Hyundai Exeter, Maruti Suzuki Invicto, और Kia Seltos फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है. ये तीनों ही वाहन अपनी अनूठी विशेषताओं से कस्टमर्स को लुभाने में सक्षम हो सकती हैं. इनकी लांचिंग का मुख्य उद्देश्य बाजार में कार प्रेमियों को अपनी खूबियों के साथ आकर्षित करना है. यह भी पढ़ें: Mahindra की शानदार SUV ऑस्ट्रेलिया में हुई लॉन्च, भारतीय बाजार में मचा चुकी है धमाका

हुंडई एक्सीटर (Hyundai Exeter) की विशेषताएं     

1. इस खंड (Segment) में सबसे लंबा व्हीलबेस होने का दावा किया गया हैजो सफर करने वाले यात्रियों को पर्याप्त स्थान मुहैया कराएगा.

2. इसमें 83 bhp और 114 nm टॉर्क के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल की क्षमता वाला शक्तिशाली इंजन लगा है.

3. इसमें सीएनजी पावरट्रेन के विकल्प सहित कुल पांच वैरायटी उपलब्ध हैं.

4. इस मॉडल में डैशकै

म और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी कुछ असाधारण विशेषताएं हैं, जो कार प्रेमियों को विशेष रूप से आकर्षित कर सकता है.

5. इसमें निहित तमाम तकनीकी विशेषताओं में एलईडी डेटाइम, रनिंग लैंप्सटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ब्लूलिंक-कनेक्टेड कार जैसे सुविधाएं शामिल हैं.

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto:) की खासियतें:

1. इनविक्टो मारुति सुजुकी की एक प्रमुख पेशकश हैजो 5 जुलाई 2023 को पूरी भव्यता के साथ लॉन्च होने वाली है।

2. इसे टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी का रीवैज वर्जन भी कहा जा सकता है.

3. यह गाड़ी 2.0 लीटर NA पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की बात की जा रही है.

4.  इसे मारुति सुजुकी के यात्री वाहन लाइन-अप में सर्वोत्तम बताया जा रहा है.

5. माना जा रहा है कि मूल मॉडल की तुलना में यह थोड़ा अधिक कीमत वाला हो सकता है.

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) की विशेषताएं

1. जुलाई में लॉन्च हो रही यह मॉडल किआ सेल्टोस मॉडल का मेकओवर बताया जा रहा है.

2. कंपनी का कहना है कि यह ग्लोबल-स्पेक सेल्टोस वर्जन से प्रेरित है.

3. इसकी बाहरी डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट हैं.

4. आंखों को अच्छा लगने वाला सनरूफ और ADAS तकनीक सहित नई सुविधाओं से युक्त केबिन को नये सिरे से डिजाइन किया गया है.

5. किया कैरेंस के इंजन के समान 160 पीएस प्रोडक्ट करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्रस्तुत करने की बात की जा रही है.

 जुलाई 2023 में इन तीन कारों का आगमन भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में उत्साह और प्रतिस्पर्धा लाने वाला साबित होगा. कार प्रेमी इन तीनों वाहनों की अनूठी पेशकशों का अनुभव करने एवं इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शिद्दत से प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

ऑटो Rajesh Srivastav|
July Launch Alert: जुलाई माह में भारतीय बाजार में आ रही हैं ये तीन नई कारें! जानें इसमें क्या हैं विशेषताएं!
Hyundai Ioniq 5 & Lexus RX (Photo Credits : Hyundai & Lexus official Websites)

  बता दें कि भारतीय कार प्रेमियों के लिए आने वाला जुलाई 2023 का महीना कुछ विशेष रोमांचकारी साबित होने वाला है, क्योंकि इस माह भारतीय कार के तीन नये और शानदार मॉडल Hyundai Exeter, Maruti Suzuki Invicto, और Kia Seltos फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है. ये तीनों ही वाहन अपनी अनूठी विशेषताओं से कस्टमर्स को लुभाने में सक्षम हो सकती हैं. इनकी लांचिंग का मुख्य उद्देश्य बाजार में कार प्रेमियों को अपनी खूबियों के साथ आकर्षित करना है. यह भी पढ़ें: Mahindra की शानदार SUV ऑस्ट्रेलिया में हुई लॉन्च, भारतीय बाजार में मचा चुकी है धमाका

हुंडई एक्सीटर (Hyundai Exeter) की विशेषताएं     

1. इस खंड (Segment) में सबसे लंबा व्हीलबेस होने का दावा किया गया हैजो सफर करने वाले यात्रियों को पर्याप्त स्थान मुहैया कराएगा.

2. इसमें 83 bhp और 114 nm टॉर्क के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल की क्षमता वाला शक्तिशाली इंजन लगा है.

3. इसमें सीएनजी पावरट्रेन के विकल्प सहित कुल पांच वैरायटी उपलब्ध हैं.

4. इस मॉडल में डैशकै

म और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी कुछ असाधारण विशेषताएं हैं, जो कार प्रेमियों को विशेष रूप से आकर्षित कर सकता है.

5. इसमें निहित तमाम तकनीकी विशेषताओं में एलईडी डेटाइम, रनिंग लैंप्सटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ब्लूलिंक-कनेक्टेड कार जैसे सुविधाएं शामिल हैं.

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto:) की खासियतें:

1. इनविक्टो मारुति सुजुकी की एक प्रमुख पेशकश हैजो 5 जुलाई 2023 को पूरी भव्यता के साथ लॉन्च होने वाली है।

2. इसे टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी का रीवैज वर्जन भी कहा जा सकता है.

3. यह गाड़ी 2.0 लीटर NA पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की बात की जा रही है.

4.  इसे मारुति सुजुकी के यात्री वाहन लाइन-अप में सर्वोत्तम बताया जा रहा है.

5. माना जा रहा है कि मूल मॉडल की तुलना में यह थोड़ा अधिक कीमत वाला हो सकता है.

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) की विशेषताएं

1. जुलाई में लॉन्च हो रही यह मॉडल किआ सेल्टोस मॉडल का मेकओवर बताया जा रहा है.

2. कंपनी का कहना है कि यह ग्लोबल-स्पेक सेल्टोस वर्जन से प्रेरित है.

3. इसकी बाहरी डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट हैं.

4. आंखों को अच्छा लगने वाला सनरूफ और ADAS तकनीक सहित नई सुविधाओं से युक्त केबिन को नये सिरे से डिजाइन किया गया है.

5. किया कैरेंस के इंजन के समान 160 पीएस प्रोडक्ट करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्रस्तुत करने की बात की जा रही है.

 जुलाई 2023 में इन तीन कारों का आगमन भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में उत्साह और प्रतिस्पर्धा लाने वाला साबित होगा. कार प्रेमी इन तीनों वाहनों की अनूठी पेशकशों का अनुभव करने एवं इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शिद्दत से प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change