नई दिल्ली: वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में अप्रैल में 86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने कुल 53,511 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अप्रैल में कंपनी ने कुल 28,844 वाहन बेचे थे.
घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के संदर्भ में कंपनी ने 126 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और कुल 36,276 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल के समान माह में कंपनी ने कुल 16,017 वाहनों की बिक्री की थी.
बयान में कहा गया, "अप्रैल में बिक्री में हुई बढ़ोतरी के पीछे विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों का योगदान रहा, जिनमें अवसंरचना विकास, औद्योगिकी गतिविधियों में सुधार और निजी उपभोग आधारित क्षेत्रों में मांग में मजबूती प्रमुख हैं."
इसके साथ ही कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में अप्रैल में 34 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 17,235 वाहनों की रही, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 12,827 थी.
निर्यात के मोर्चे पर कंपनी ने समीक्षाधीन माह में बिक्री में 41 फीसदी बढ़ोतरी की जानकारी दी है और कुल 3,010 वाहनों का निर्यात हुआ.