टाटा मोटर्स किया बड़ा ऐलान, अप्रैल से घरेलू वाहन 25,000 रुपये तक होंगे महंगे
टाटा मोटर्स (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपये तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है. इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है.’’

यह भी पढ़ें: TATA ने देश का नाम फिर किया रौशन, दुनिया के टॉप 100 ब्रांड में हुआ शुमार

टाटा मोटर्स अभी नैनो (TATA Nano) से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा (Premium SUV hexa) तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है.