Hyundai ने लॉन्च किया Grand i10 Nios, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू
हुंदै ग्रैंड आई 10 (Photo Credits: Hyundai)

दक्षिण कोरिया (South Korea) की प्रमुख वाहन कंपनी हुंदै ने हैचबैक कार ग्रैंड आई10 हैचबैक (Hyundai Grand i10 Nios) को मंगलवार को भारतीय बाजार (Indian Market) में पेश किया. इस नये मॉडल के जरिए कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट श्रेणी (Compact Segment) का विस्तार किया है. शोरूम में इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपये 7.99 लाख रुपये के बीच है. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एस एस किम ने कहा है कि नया मॉडल वैश्विक बाजार के लिए भारत में निर्मित उत्पाद है.

उन्होंने कहा, ”ग्रैंड आई10 निओस को पेश करना भारती बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है.” हुंदै ने पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजनों के साथ इस मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है. यह भी पढ़ें- मारुति ने ऑल्टो 800 को लांच किया इन नए शानदार फीचर्स के साथ, मात्र इतने कीमत में ला सकते हैं घर

इस कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.99 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है. डीजल इंजन वाली कार की कीमत 6.7 लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये के बीच है.