होंडा की इन कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपए तक का ऑफर
होंडा हैचबैक ब्रियो कार (Photo Credit- Honda)

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हैं, होंडा कार्स (Honda Cars) ने भारत में अपने चुनिंदा मॉडलों पर एक शानदार ऑफर देने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस ऑफर के तहत कार खरीदने वालों को 1 लाख रुपये तक की छूट देने जा रही है. बता दें कि जिन मॉडलों पर कंपनी ने ये स्पेशन ऑफर देने का ऐलान किया है उसमें Brio, Amaze, WR-V, City और BR-V का नाम शामिल किया गया है. ऑटो जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कंपनी ने इस जबरदस्त ऑफर की वैधता को 31 मार्च तक निर्धारित किया है.

क्या है ऑफर

Brio का साल 2018 वाला मॉडल बंद कर दिया गया है, लेकिन खबर है कि कंपनी बचे हुए स्टॉक को बेचना का मन बनाया है. खबर के मुताबिक कंपनी 19,000 रुपये तक के फायदे और MISP के अंदर 1 रुपये में इंश्योरेंस दे रही है. गौरतलब है कि अब तक इस कार को देश में लगभग 60,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. हां ये बात सही है कि इस कार पर किसी भी प्रकार का कैस डिसकाउंट या फिर आॅफर नहीं दिया जा रहा है. इसकी जगह पर कंपनी ने 4 और पांचवे साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी देने का ऐलान किया है.

बताया जा रहा है कि ये सारे ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं. वहीं नए ग्राहकों के लिए चौथे और पांचवे साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है और 3 साल के लिए होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम को दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Jazz पर 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और MISP के तहत 1 रुपये में 25,000 रुपये तक इंश्योरेंस दिया जा रहा है.

इसके अलावा अगर City सेडान की बात की जाए तो इस पर 1 रुपये में 32,000 रुपये तक इंश्योरेंस, 30,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ-साथ WR-V के साथ 1 रुपये में 25,000 रुपये तक इंश्योरेंस और 17,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. अंत में BR-V की बात करें तो इसमें पुरानी कार के एक्सचेंज के बदले 1 रुपये में 33,500 रुपये तक इंश्योरेंस मिलेगा. साथ ही इसमें कंपनी 50,000 रुपये तक बोनस और 16,500 रुपये की कीमत का एक्सेसरीज भी देगी.