नई दिल्ली: मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी बेनेली (Benelli) ने मंगलवार को अपनी इंपीरियल-400 को भारतीय बाजार (Indian Market) में पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत 1.69 लाख रुपये है. बेनेली ने एक बयान में जानकारी दी कि इसमें भारत चरण-4 उत्सर्जन मानक वाला 347 सीसी का इंजन लगा है.
कंपनी के भारतीय परिचालन (Indian Operations) के प्रबंध निदेशक विकास झाबक ने कहा कि वह इस श्रेणी पर बड़ा दांव लगा रहे हैं.
Presenting #Benelli #Imperiale400 starting at ₹1.69 Lakhs*, book the authentic Retro-Cruiser at ₹4000. Accompanied by the Best-In-Class 3 Years Unlimited KMS Warranty, the Imperiale 400 also comes with 2 Years of Complimentary Service.
Visit- https://t.co/lyFe7nCNsj
T&C Apply* pic.twitter.com/8bZL1s1fBj
— Benelli India (@BenelliIndia) October 22, 2019
यह भी पढ़ें : Benelli Leoncino 250: बेनेली इंडिया की लियोनसिनो 250 बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन
इंपीरियल-400 भारतीय बाजार में पेश करने के साथ कंपनी बाजार में एक अहम हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर काफी आश्वस्त है. इसके लिए कंपनी इसे कई डीलरों के यहां भी पेश करेगी.