Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
बांग्लादेश की टीम को सुल्ताना खातून ने पहली कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. सुल्ताना खातून के अलावा नाहिदा अख्तर और शोर्ना अख्तर को एक-एक विकेट मिले. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 194 रन बनाने थे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिंक बॉल से अब तक 12 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि, महज 1 में हार मिली है. चलिए डे-नाईट टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 22 टेस्ट की 34 पारियों में 17.51 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं. इस बीच आर अश्विन ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में आर अश्विन ने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 24.00 की औसत के साथ 384 रन बनाए हैं. साल 2021 में सिडनी टेस्ट में आर अश्विन ने 128 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. रवींद्र जडेजा ने अब तक 77 मुकाबले खेले हैं. इसकी 113 पारियों में 35.16 की औसत से 3,235 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन रहा है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल दूसरे पायदान पर है. टीम इंडिया को लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में जोरदार प्रदर्शन करना होगा. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. चलिए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
इस बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद विल यंग और हेनरी निकोल्स ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला.
इस सीरीज में वर्ल्ड के 2 दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक-दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं. विराट कोहली का हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है और वह आगामी 5 मैचों की सीरीज में अपनी लय में वापस आना चाहेंगे. इस बीच टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ों की तुलना करते हैं.
वहीं, दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम हैं. तीसरे सेट में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकर्गक पर करोड़ों रुपये बरसने की उम्मीद है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरद के जद्दे शहर में होगी. इस बार की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
चेतेश्वर पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2074 रन दर्ज हैं. इसके अलावा विराट कोहली के पास चेतेश्वर पुजारा के बाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा. राहुल द्रविड़ के रनों के आंकड़े से विराट कोहली सिर्फ 101 रन दूर हैं. राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 टेस्ट पारियों में 2143 रन बनाए हैं.
आगामी सीरीज में रोहित शर्मा और नाथन लियोन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. अब तक रोहित शर्मा ने नाथन लियोन के खिलाफ 387 गेंदों का सामना करते हुए 207 रन (18 पारियों में) बनाए हैं. इस बीच 9 बार नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं.
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद जबरदस्त होने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. दरअसस, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 से हराना होगा.
इस सीरीज न्यूजीलैंड की टीम अब सीरीज में अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. श्रीलंका ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा हैं विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला और मैच जीताऊ पारी खेली. गेंदबाजी में महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने घातक गेंदबाजी की.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 103 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 103 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 42 मैचों में जीत नसीब हुई है. आखिरी बार नवंबर में बेंगलुरु में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 लीग मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी.
इस सीरीज न्यूजीलैंड की टीम अब सीरीज में अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. श्रीलंका ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा हैं विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला और मैच जीताऊ पारी खेली.
मिशेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई है. हालांकि, मार्क चैपमैन और मिशेल हाय जैसे बल्लेबाजों ने कुछ हद तक रन बनाए हैं. टॉप ऑर्डर में विल यंग और टिम रॉबिन्सन को तेज शुरुआत देनी होगी.
बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल में लगातार पांच मैच हराने में कामयाब रही हैं. साल 2019 से लेकर 2022 तक श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 मैचों में रौंदा था. वहीं इंग्लैंड ने साल 2022 से लेकर 2024 तक और उससे पहले साल 2012 से लेकर 2015 तक लगातार 5 मैचों में हराया था.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने महज 27 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस के अलावा जोश इंग्लिस ने 27 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को शाहीन शाह अफरीदी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. नाथन लियोन ने 26 मैच में 32.40 की औसत से 116 विकेट झटके हैं. नाथन लियोन ने 3 बार 4 विकेट हॉल और 9 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. इस दौरान नाथन लियोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.