Twitter Layoffs: ट्विटर इंडिया के कुछ कर्मचारी बर्खास्त, बचे कर्मचारियों में भी नौकरी जाने का डर
ट्विटर इंडिया के लगभग 200 कर्मचारियों में से कुछ की शुक्रवार की सुबह उथल पुथल के साथ शुरु हुई, आधिकारिक ईमेल और आंतरिक स्लैक और ग्रुप चैट के एक्सेस से अपनी पकड़ खो दी, यानी कंपनी ने उनसे एक्सेस वापस ले लिया.