वायदा कारोबार में सरसों अनुबंध नीचे बोले जाने से सरसों उत्पादक किसान दबाव में
बाजार सूत्रों कहा कहना है कि वायदा कारोबार में सटोरियों ने सरसों के भाव को तोड़ रखा है जिससे किसान अपनी ऊपज औने पौने भाव में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। नजफगढ़ मंडी में शनिवार को किसानों ने 3,950-4,000 रुपये क्विन्टल के भाव सरसों दाना (लूज) की बिक्री की जबकि एक अप्रैल से सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,425 रुपये प्रति क्विन्टल निर्धारित किया हुआ है।