पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम शारदा नदी के गुनिया घाट पर हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये दूसरी लापता बच्ची की तलाश में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगाने का निर्देश दिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम अपने खेतों से काम कर रहे 15 लोग एक नाव में सवार होकर वापस आ रहे थे तभी यह नाव अचानक पलट गयी। 15 में से 13 लोगो को बचा लिया गया लेकिन 14 साल की शालिनी और 12 साल की शिवानी नदी में डूब गयी जिसमें से शालिनी का शव बरामद कर लिया गया है। शिवानी का अभी तक कोई पता नहीं लगा है।
पुलिस के गोताखोर शव की तलाश में लगे है।
उधर लखनऊ में जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में नाव पलटने की दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में लापता एक अन्य बच्ची की तलाश में एसडीआरएफ की मदद लेने के निर्देश भी दिये है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)