शिलांग, 18 अप्रैल मेघालय में शनिवार को दो और लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि राज्य में अब भी 10 लोग संक्रमण की चपेट में हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामलों की संख्या 11 है।
संगमा ने बताया कि दोनों नये मामले राज्य के पहले कोविड-19 मरीज यानि उस डॉक्टर से जुड़े हुए हैं जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी।
उन्होंने ट्वीट किया, “दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल 10 लोग अब भी संक्रमित हैं। दोनों मामले पहले मरीज के घर से जुड़े हुए हैं, एक परिवार का सदस्य है जबकि दूसरा व्यक्ति घर का सहायक है।”
डॉक्टर (69) में कोविड-19 की पुष्टि सोमवार को हुई थी।
अब भी संक्रमित 10 लोगों में से आठ डॉक्टर के परिवार के सदस्य और दो उनके घरेलू सहायक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)