ज्वेरेव ने शनिवार को सेंटर कोर्ट पर टाईब्रेकर में अपना छठा मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद कैमरून नौरी को 6-4, 6-4, 7-6 (15) से हरा दिया।
नौरी टूर्नामेंट में आखिरी ब्रिटिश खिलाड़ी थे।
ज्वेरेव दूसरे सेट में गिरने के बाद बायें घुटने से काफी परेशान रहे जिसके लिए उन्हें कई बार उपचार की जरूरत पड़ी।
रॉयल बॉक्स में कई प्रमुख खेल हस्तियां बैठी थीं जिसमें से एक मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला को देखकर वह थोड़े नर्वस भी थे।
ज्वेरेव जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के प्रशंसक हैं जिसे कोच गार्डियोला ने 2013 से 2016 तक कोचिंग दी।
ज्वेरेव ने जीत के बाद कहा, ‘‘जब मैंने पेप को देखा तो मैं कुछ गेम के दौरान नर्वस हो गया था। ’’
बेन शेल्टन भी चौथे दौर में पहुंच गए। इस 14वें वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने लगातार तीसरे पांच सेट के मुकाबले में डेनिस शापोवालोव को 6-7 (4), 6-2, 6-2, 4-6, 6-2 से हराया जिसे पहले सेट में बारिश के कारण रात भर के लिए स्थगित कर दिया गया था।
अन्य मुकाबलों में उगो हम्बर्ट ने ब्रैंडन नाकाशिमा को 7-6 (9), 6-3, 6-7 (5), 7-6 (8) से हराया जिससे अब उनका सामना गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज से होगा।
महिला वर्ग में चीन की जिन्यू वांग ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 2-6, 7-5, 6-3 से हराया जबकि 13वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंको ने बर्नार्डा पेरा को 6-1, 6-3 से पराजित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)