नयी दिल्ली, 3 नवंबर: खाने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा होने की घोषणा के बाद शुक्रवार को उसके शेयर में लगभग 10 प्रतिशत का उछाल आया. कंपनी का सितंबर, 2023 तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 36 करोड़ रुपये रहा है.बीएसई में कंपनी का शेयर 8.28 प्रतिशत बढ़कर 116.40 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह 11.62 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 120 रुपये पर पहुंच गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 9.62 प्रतिशत उछाल के साथ 117.90 रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय 2,848 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,661 करोड़ रुपये थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)