देश की खबरें | पुडुचेरी में जिपमर की डॉक्टर, आठ अन्य कोविड-19 से संक्रमित
जियो

पुडुचेरी, 31 मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जिपमर) में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही एक महिला चिकित्सक समेत संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए है।

स्वास्थ्य विभाग ने यहां कुछ इलाकों में इस संक्रामक रोग के तेजी से फैलने को लेकर आगाह किया है और लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा है।

यह भी पढ़े | मनीष सिसोदिया ने कहा- वित्त मंत्री द्वारा दिया गया राहत कोष का पैसा दिल्ली सरकार को नहीं मिला : 31 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा संस्थान में काम करने वाली चिकित्सक केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई पहली चिकित्सक हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा कि अभी तक 24 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 46 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | मुंबई से कोलकाता जा रही प्रवासी श्रमिकों से भरी बस राजनांदगांव के पास पलटी, 7 लोग घायल.

उन्होंने बताया कि चिकित्सक के अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए नौ लोगों में एक अन्य महिला भी शामिल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए मरीजों की उम्र 37 से 60 वर्ष के बीच की है।

कुमार ने युवाओं और अधेड़ आयु वर्ग के लोगों को बाहर निकलने से बचने के लिए कहा है क्योंकि कुछ इलाकों में संक्रमण की स्थिति ‘गंभीर’ है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में निषेध क्षेत्रों की संख्या 19 है। केंद्र शासित प्रदेश के तीन क्षेत्रों कराईकल, माहे और यानम में कोविड-19 का अभी कोई मामला नहीं है।

पुडुचेरी क्षेत्र में पिछले कई दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)