मुंबई से कोलकाता जा रही प्रवासी श्रमिकों से भरी बस राजनांदगांव के पास पलटी, 7 लोग घायल
मुंबई से कोलकाता जा रही प्रवासी श्रमिकों से भरी बस पलटी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच इस महामारी पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए प्रवासी श्रमिक काम नहीं मिलने से अपने घरों को लौट रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai) से कोलकाता (Kolkata) लौट रही एक प्रवासी श्रमिकों से भरी बस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) के पास पलट गई. बस पलटने से सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में 37 प्रवासी श्रमिक सवार थे.

देश में लॉकडाउन लगाए जानें के बाद से यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यात्रा के दौरान कई प्रवासी श्रमिकों की मौत की खबर सामने आई है. हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में 10 प्रवासी मजदूर घायल हो थे. दरअसल, बेंगलुरु से कोलकाता जाने वाली एक निजी बस श्रीकाकुलम जिले के मंडसा के पास पलट गई. बस में सवार 10 लोग हादसे में घायल हो गए हैं. सभी लोगों को पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी, जिनके पास नहीं है राशनकार्ड उन्हें दी जाएगी तत्काल 1 हजार की मदद

बता दें कि सरकार इन प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसी कारणवंश प्रवासी मजदूर ट्रकों में और पैदल चल कर अपने घरों के लिए यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में राह चलते वक्त इनके उपर हमेशा सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है.