Daniel Vettori On Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने एडम ज़ाम्पा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

पुणे: ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि एडम जंपा का अपनी लेंथ पर शानदार नियंत्रण के कारण विश्व कप में उनका सामना करना बेहद मुश्किल बन गया है. जंपा ने विश्व कप में अभी तक आठ मैच में 20 विकेट लिए हैं जो स्पिन गेंदबाजों में सर्वाधिक हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और ऐसे में जंपा के पास मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है. यह 31 वर्षीय गेंदबाज भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था लेकिन इसके बाद उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ चार-चार विकेट लिए.

विटोरी ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘निश्चित तौर पर चोट और बीमारी के कारण शुरुआत अच्छी नहीं थी. पहले तीन मैच थोड़ा मुश्किल थे और उसे पाकिस्तान के खिलाफ टॉस से पहले फिटनेस टेस्ट देना पड़ा था.’’ Babar Azam: कप्तान बाबर आजम ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- टीवी पर राय देना आसान, कप्तानी से मेरी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं हुई

उन्होंने कहा,‘‘जंपा ने इन परिस्थितियों से उबर कर अच्छी वापसी की. मेरा मानना है कि इस दौरान उनका अपनी लेंथ पर शानदार नियंत्रण रहा, विशेष कर उन तीन मैच में जिनमें उन्होंने चार-चार विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.’’

जंपा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लिए थे और विटोरी के अनुसार उनका यह प्रदर्शन भी असाधारण था. उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड के खिलाफ उसने एक भी गेंद सीमा रेखा के पार नहीं जाने दी. उसने स्पिन को अच्छी तरह से खेलने वाले बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों बेन स्टोक्स और मोईन अली को खुलकर नहीं खेलने दिया. यह लेंथ पर नियंत्रण का एक प्रमाण है.’’

अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को अप्रत्याशित जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल के पांव में तब ऐंठन आ गई थी. ऑस्ट्रेलिया उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतार कर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा लेकिन विटोरी ने कहा कि उनकी प्रगति अच्छी है.

उन्होंने कहा, ‘‘वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है. हमारे पास दो दिन विश्राम का समय था और इस दौरान हमने अभ्यास नहीं किया. मैक्सवेल आज भी अभ्यास नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें यह देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं. निश्चित तौर पर पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी व्यस्तता वाले रहे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)