Yuvraj Singh Privacy Breach Case: नयी दिल्ली, 27 मई पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने निर्माण परियोजनाओं को बढ़ावा देने में उनके निजता अधिकारों के कथित उल्लंघन और राष्ट्रीय राजधानी में उन्हें घर का कब्जे देने में कथित देरी के लिए दिल्ली की दो रियल एस्टेट फर्म को अलग-अलग कानूनी नोटिस भेजे हैं. क्रिकेटर की ओर से दिल्ली स्थित लॉ फर्म रिजवान लॉ एसोसिएट्स द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में से एक में परियोजना को पूरा करने में कथित देरी के लिए मुआवजा भुगतान की मांग की गई है. यह भी पढ़ें: BCCI एनुअल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने निराशा को पीछे आईपीएल में लिखी सफलता की कहानी
नोटिस के अनुसार, क्रिकेटर ने 2020 में हौज खास में एक रियल एस्टेट फर्म की परियोजना में एक घर बुक किया था. ये नोटिस ‘मेसर्स ब्रिलियंट एटोइल प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘मेसर्स उप्पल हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड’ को भेजे गए हैं. सिंह ने उनकी निजता के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित नोटिस ‘ब्रिलियंट एटोइल प्राइवेट लिमिटेड’ को भेजा है.
समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार, क्रिकेटर को परियोजना का प्रचार और इसे बढ़ावा देना था और यह एमओयू 23 नवंबर, 2023 को समाप्त हो गया. नोटिस में कहा गया है कि एमओयू समाप्त होने के बावजूद परियोजना के प्रचार के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल जारी रखा गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)