देश की खबरें | युवक,युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बदायूं (उप्र), नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवक और एक युवती ने गांव के बाहर एक पेड़ पर कथिततौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने का संदेह व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े | Lucknow: प्रेमी को वश में करने के लिए तांत्रिक के साथ महिला कर रही थी नरमुंड पूजा, उसके बाद जो हुआ….

पुलिस ने बताया कि मामला थाना सिविल लाइन के मुजाहिदपुर गांव का है और मृतकों की शिनाख्त ओम सिंह और रुचि के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि रुचि के घरवालों ने दो महीने पहले उसकी शादी कर दी थी और मंगलवार को उसकी विदाई होनी थी,लेकिन वह घर से कहीं चली गई थी।

यह भी पढ़े | सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, आईजी, एसपी और अन्य अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित किया: 9 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बदायूँ के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि रुचि की मां का आरोप है कि सिंह उसकी बेटी को ले गया था। उन्होंने कहा कि इस बिंदु की भी जांच की जा रही है, साथ ही पुलिस झूठी शान के लिए की गई हत्या के कोण से भी मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)