जयपुर, सात सितम्बर जयपुर आयुक्तालय के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाश दिन दहाडे एक पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या करके नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार घटना एक व्यवसायिक भवन की पार्किंग में हुई जहां मृतक निखिल गुप्ता (36) सीकर रोड स्थित बैंक में नगदी जमा कराने गए थे।
थानाधिकारी मांगी लाल बिश्नोई ने बताया, ‘‘तीन-चार बदमाश घटना के समय वहां मौजूद थे। एक बदमाश ने निखिल पर गोली चलाई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये। आरोपियों के पास कम से कम एक मोटरसाईकिल थी।’’
पुलिस के अनुसार निखिल गुप्ता ए यू अपार्टमेंट में बैंक की शाखा में शनिवार और रविवार की जमा हुई राशि जमा करवाने गए थे। पुलिस ने बताया कि पार्किंग में गुप्ता जैसे ही अपनी कार से उतरे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।
यह भी पढ़े | कुशीनगर: टीचर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा, हुई मौत.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग उसकी मदद के लिये आये और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घायल गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस आरोपियों की पहचान के लिये भवन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)