देश की खबरें | कोटा में सड़क हादसे में युवक की मौत

कोटा , नौ फरवरी राजस्थान के कोटा में दादाबरी रोड पर तेज रफ्तार कार से हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। एक सप्ताह पहले ही उसकी गाजियाबाद में शादी हुई थी।

उपनिरीक्षक चंद्रभान ने बताया कि बुधवार शाम को राज सोनी अपने दोस्त प्रिंस के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, उसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल को एक कार ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दोनों को घायल स्थिति में अस्पताल ले जाया गया जहां सोनी ने दम तोड़ दिया। चंद्रभान ने बताया कि प्रिंस का इलाज चल रहा है।

चंद्रभान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार सुबह को पुलिस ने सोनी का शव उसके परिवार को सौंप दिया और अज्ञात कार के चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया एवं जांच शुरू की गयी।

पुलिस के मुताबिक सोनी उद्योगनगर थानाक्षेत्र का निवासी है। उसके चाचा के अनुसार एक सप्ताह पहले ही उसकी शादी गाजियाबाद की एक लड़की से हुई थी।

उसके चाचा के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब सोनी की पत्नी मायके में थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)