बदायूं (उप्र), एक जनवरी थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग में जलने से युवक बुरी तरह झुलस गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया है।
कोतवाली सदर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम (32) ने संवाददाताओं को बताया कि 30 दिसंबर को निहाल, मुनाजिर, शाकिर आदि ने उसका ई रिक्शा और मोबाइल समेत 2200 रुपए छीन लिए थे। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने उसे आत्मदाह करने को मजबूर कर दिया।
हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुलफाम का अपने ससुराल के लोगों से दो वर्षों से विवाद चल रहा है जिसमें कई मुकदमे कोतवाली मुजरिया और सिविल लाइन में पंजीकृत किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को गुलफाम अपने ससुराल में ज़बरदस्ती घुस गया था जिसको लेकर उसके साले की पत्नी द्वारा एक अभियोग कोतवाली में पंजीकृत कराया गया। उसी मुकदमे के तनाव में आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि गुलफाम को तत्काल यहां से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसको बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। उसका उपचार चल रहा है। आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगीl
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)