देश की खबरें | मोबाइल चुराने के शक में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर मोबाइल फोन चुराने के संदेह में दो व्यक्तियों ने 20 वर्षीय एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण, कहा- दुनिया में भारत का नाम रौशन करेगी ये यूनिवर्सिटी.

इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के निवासी अजित उर्फ भुजंग (23) तथा रजोकरी गांव के राजकुमार उर्फ बालक (24) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी कचरा उठाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है.

उन्होंने कहा कि मृतक और आरोपी एक दूसरे को जानते थे।

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आईजीआई हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल के सामने एक शव मिला है।

सूचना देने वाले व्यक्ति अवनींद्र कुमार ने मृतक की पहचान महिपालपुर के रहने वाले दीपक के रूप में की।

पुलिस अधिकारी के अनुसार कुमार ने बताया कि दीपक उसका रिश्तेदार था और उसे भुजंग और उसके साथियों द्वारा डंडों और छड़ों से पीटा गया था।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) राजीव रंजन ने कहा, “जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक को अंतिम बार भुजंग और उसके साथियों के साथ जंगल में देखा गया था।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने उसे डंडों और छड़ों से पीटा।”

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने दीपक को निर्दयता से मारने की बात स्वीकार की है।

आरोपियों ने कहा कि मृतक ने भुजंग का मोबाइल फोन चुरा लिया था और वह उसे वापस नहीं कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)