नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर फिर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने अनुच्छेद 370 बहाली की मांग उठाई तो भाजपा ने करारा निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कांग्रेस पर अलगाववादियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. जावडेकर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि, "अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को वापस लेने की बात बिहार बिधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में वह लिखकर दिखाएं. " जावडेकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे चीन और पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा, "जो लोग मांग कर रहे हैं कि धारा 370 खत्म करने का फैसला गलत था, इसलिए कांग्रेस वापस लेगी. क्या कांग्रेस बिहार चुनाव के घोषणापत्र में यह कहेगी? 370 हटाने के फैसले का जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश की जनता ने स्वागत किया. एक साल में जम्मू कश्मीर में कितनी तरक्की हुई, यह सभी ने देखा है. फिर भी जो थोड़े अलगाववादी हैं, उनके सुर में सुर मिलाकर कांग्रेस बोल रही है. यह भी पढ़े: मोदी सरकार 2.0: दूसरी पारी में ज्यादा आक्रामक हुई केंद्र सरकार, 100 दिनों के भीतर लिए अनुच्छेद 370 ओर तीन तलाक खत्म करने जैसे अहम फैसले
Congress leader Rahul Gandhi too, in his speeches, praises Pakistan. Be it any topic, he likes to appreciate Pakistan & China. This is the point of view of Congress party: Union Minister Prakash Javadekar https://t.co/HVFdT0UPTG
— ANI (@ANI) October 17, 2020
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि, "कांग्रेस अब एक संकीर्ण पार्टी बन चुकी है. इसलिए वह देश की जनता की भावनाओं के खिलाफ भूमिका ले रही है." केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा, "राहुल गांधी पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं. किसी भी विषय पर इनको, चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है. यही कांग्रेस का रूप है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर बोले, "धारा 370 को लेकर संविधान ने भी कहा था कि थोड़े समय में यह चली जाएगी। लेकिन 70 साल रही. धारा 370 हटाने से अलगाववाद खत्म हुआ. वहां दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, ओबीसी सभी समुदायों को आरक्षण का लाभ मिला. देश में जनता के हितों के अनेक कानून कश्मीर में लागू हुए. ये फायदा होकर भी आज कांग्रेस इसके खिलाफ बोल रही है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, "बिहार चुनाव के मौके पर कांग्रेस अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ बोल रही है.मैं चुनौती देता हूं कि पार्टी अपने बिहार के घोषणापत्र में यह लिखकर दिखाए.यह जानबूझकर समाज तोड़ने और वोट बटोरने का राजनीति है। इसकी हम भर्त्सना करते हैं."