लखनऊ: शादी का विरोध करने पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना अफजलगढ़ की रामगंगा नदी से 24 मई को कटारमल गांव के रहने वाले भजनलाल का शव मिला था.इस संबंध में मृतक की पत्नी प्रकाश कौर ने गांव के ही नरेन्द्र, सुरजीत और गुरवचन के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया था.
कौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि नरेन्द्र बदमाश है, इसलिए भजनलाल उससे अपनी बेटी की शादी का विरोध कर रहे थे पुलिस ने बताया कि अफजलगढ़ पुलिस ने भिक्कावाला तिराहे से तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में नरेन्द्र ने बताया कि भजनलाल की पुत्री के साथ उसका प्रेम संबंध है और वह शादी करना चाहते थे. लेकिन भजनलाल इसके खिलाफ था. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: प्यार में ठुकराए गए प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
इसलिए उसने सुरजीत और गुरवचन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को रामगंगा नदी में फेक दिया पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.