देश की खबरें | डेंगू से युवक की मौत : नाराज ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बनाया बंधक
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हमीरपुर (उप्र), 28 अक्टूबर हमीरपुर जिले के बिवांर क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को कथित रूप से बंधक बना लिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि जिला अस्पताल में भर्ती 20 वर्षीय युवक के इलाज में लापरवाही बरती गई थी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | क्रिसमस से पहले आ सकती है कोरोना वायरस वैक्सीन- UK: 28 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंडा गांव में डेंगू बुखार से पीड़ित युवक भोला वर्मा (20) की इलाज के दौरान सोमवार की रात कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी। मंगलवार को उसका शव गांव लाया गया और बुधवार को जांच करने पहुंचे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.के. सचान को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सीएमओ को पीड़ित के दरवाजे पर घेरकर जबरन बैठा लिया था और उनकी जीप के चारों तरफ ईंट-पत्थर लगाकर निकलने का रास्ता बंद कर दिया।

यह भी पढ़े | प्याज की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार जारी कर रही एक लाख टन का बफर स्टॉक: कृषि मंत्री.

सिंह ने बताया कि सीएमओ ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद बिवांर, सुमेरपुर और ललपुरा थाने के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उन्हें करीब दो घण्टे बाद ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी किसी ग्रामीण के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। यदि सीएमओ कोई तहरीर देते है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ डॉक्टर सचान ने बताया कि "डेंगू बुखार से पीड़ित युवक भोला (20) की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल से सोमवार को ही कानपुर के लिए भेजा गया था, वहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी है। मौत की सूचना पर बुधवार को बंडा गांव गए थे, जहां जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने घेरकर बैठा लिया था।

सं सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)