ठाणे, 3 सितंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में 15 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसे धमकाने के आरोप में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, समीर खान नामक आरोपी पीड़िता का पीछा करता था और उसने कई बार उससे फोन पर बात करने की कोशिश भी की थी.
नवघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को जब लड़की के माता-पिता किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे, तभी समीर उसके घर में घुस गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : कोयला तस्करी घोटाला : अभिषेक बनर्जी की 3 कंपनियां ईडी जांच के दायरे में
अधिकारी के अनुसार, पीड़िता की बहन ने जब शोर मचाया तो समीर वहां से भाग गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.