देश की खबरें | योगी ने वाजपेयी के नाम पर बनने वाले चिकित्‍सालय का किया शिलान्‍यास
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बलरामपुर/ लखनऊ, 16 अक्‍टूबर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को बलरामपुर में किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय, लखनऊ के सेटेलाइट सेंटर 'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्‍सा महाविद्यालय एवं चिकित्‍सा परिसर’ के अन्‍तर्गत 300 बिस्तर के अस्पताल का शिलान्‍यास किया।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर की आम जनता की भावनाओं के अनुरूप किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से इस चिकित्सालय के जुड़ जाने से चिकित्सा सुविधा के साथ ही चिकित्सा शिक्षा भी मिल सकेगी।

यह भी पढ़े | Video Of J&K Terrorist’s Surrender: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में अपनी सूझबूझ से आतंकी का कुछ यूं कराया सरेंडर, VIDEO देख आप भी करेंगे सलाम.

किंग जॉर्ज विश्वविद्यालय देश-दुनिया के प्रसिद्ध चिकित्सा विश्वविद्यालयों में से एक है, जहां पर 4,000 बिस्तर की क्षमता है तथा यह लगभग 115 वर्ष पुराना है। पिछले वर्ष सरकार ने बलरामपुर में वाजपेयी के नाम पर सेटेलाइट सेंटर खोलने की घोषणा की थी। अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार बलरामपुर से ही सांसद निर्वाचित हुए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद इस क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। यहां पर तीन वर्ष पूर्व सड़कें ठीक नहीं थीं, विकास गतिविधियां ठप थीं तथा अपराध चरम पर था, लेकिन इस समय यहां की आम जनता को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योगी ने कहा कि लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से चिकित्सा विश्वविद्यालय बनेगा, जिससे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़े | Gang Raped in Jharkhand: झारखंड में 7 दिनों के भीतर दूसरी नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉक्‍टर रजनीश दुबे ने इस अवसर पर बताया कि यह सेटेलाइट सेंटर प्रदेश का पहला केंद्र है, जो लगभग 50 एकड़ में बनेगा और सभी चिकित्सा सुविधाओं से सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि यह चिकित्सालय मार्च, 2022 तक पूर्ण हो जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)