जरुरी जानकारी | संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी शुरू करेगा यस बैंक, निवेशकों से बोलियां मंगाई

अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) ने यस बैंक की ओर से जारी एक रुचि पत्र (ईओआई) में कहा कि संभावित निवेशकों के पास मजबूत वित्तीय क्षमता के साथ संकटग्रस्त परिसंपत्ति के मामलों में पर्याप्त अनुभव होना चाहिए।

ईओआई के अनुसार, ‘‘बैंक के साथ परिसंपत्ति पुनर्निर्माण के व्यवसाय के संचालन के लिए संभावित निवेशक एआरसी का प्रमुख भागीदार/प्रायोजक होगा।’’

अर्न्स्ट एंड यंग दरअसल एआरसी को शुरू करने के लिए यस बैंक की प्रक्रिया सलाहकार है।

बैंक ने कहा कि इच्छुक निवेशक या उनके प्रायोजकों के पास चालू वित्त वर्ष के पूरा होने से पहले प्रबंधन अधीन न्यूनतम संपत्ति (एयूएम) पांच अरब डॉलर की होनी चाहिए।

बैंक ने कहा कि इच्छुक निवेशक 31 अगस्त 2021, शाम पांच बजे तक projectmodak@in.ey.com पर ईमेल कर अपना ईओआई जमा कर सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)