यस बैंक ने नीरज धवन को बनाया मुख्य जोखिम अधिकारी
यस बैंक (Photo Credits: File Photo)

नयी दिल्ली: यस बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने नीरज धवन को तत्काल प्रभाव से अपना मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया है. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एक मई 2020 को नीरज धवन को तीन साल के लिये बैंक के मुख्य जोखिम अधिकारी बनाया है.

धवन शनिवार से यह पद संभाल रहे हैं. अब तक यह पद संभाल रहे आशीष अग्रवाल अब नयी भूमिका संभालेंगे.

धवन इससे पहले यस बैंक में खुदरा और व्यापार बैंकिंग के लिये मुख्य जोखिम अधिकारी थे. उनके पास वित्तीय सेवाओं और बैंकिंग उद्योग में 29 वर्षों का अनुभव है.