देश की खबरें | जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यश चोपड़ा, श्याम बेनेगल को किया जाएगा सम्मानित

नयी दिल्ली, छह जनवरी प्रसिद्ध फिल्मकार यश चोपड़ा और श्याम बेनेगल को जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ) 2025 में सम्मानित किया जाएगा।

जेआईएफएफ-2025 राजस्थान की राजधानी में 17 से 21 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। समारोह में चोपड़ा को ‘आउटस्टेंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में बेनेगल को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया था।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर-जारा’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध चोपड़ा ने दशकों तक सिनेमा जगत पर राज किया। चोपड़ा का निधन 2012 में उनकी अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ के रिलीज होने से कुछ सप्ताह पहले हो गया था और उस समय उनकी उम्र 80 वर्ष थी।

इससे पहले आशा पारेख, शर्मिला टैगोर, दिलीप कुमार, प्रेम चोपड़ा, अपर्णा सेन और कामिनी कौशल को भी ‘आउटस्टेंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ मिल चुका है।

बेनेगल (90) का निधन 23 दिसंबर को हुआ। उन्होंने ‘अंकुर’, ‘मंथन’ ‘मंडी’, ‘जुनून’ जैसी कई फिल्मों तथा टीवी धारावाधिक ‘भारत एक खोज’, ‘संविधान’ का निर्माण किया।

आयोजकों ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय फिल्म निर्माण में मील का पत्थर साबित हुई बेनेगल की पहली फिल्म अंकुर (1974) से लेकर निशांत, मंथन और भूमिका जैसी सामाजिक रूप से जागरूक फिल्मों तक उनके कार्य सामाजिक गतिशीलता में गहरी अंतर्दृष्टि को दर्शाती हैं।’’

आयोजकों ने कहा कि इस वर्ष का जेआईएफएफ ‘सिनेमा की समृद्ध विरासत को सम्मानित करने तथा विश्व भर के फिल्मकारों और दर्शकों को प्रेरित करने’ का वादा करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)