देश की खबरें | 'एक्स=प्रेम' काफी हद तक असल जिंदगी के रोमांस से प्रेरित : निर्देशक

कोलकाता, दो जून राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तीन जून को सिनेमाघरों में आने जा रही उनकी बांग्ला फिल्म 'एक्स=प्रेम' उनकी या उनके कॉलेज और विश्वविद्यालय के दोस्तों की प्रेम कहानियों से प्रेरित है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 'एक्स=प्रेम' को एक तरह से उनके शिक्षण संस्थान प्रेसिडेंसी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को समर्पित किया जा सकता है।

मुखर्जी ने कहा, "फिल्म में 95 प्रतिशत रोमांस असल जिंदगी के संदर्भ में है। मुझे उम्मीद है कि सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे अनेक संदेश मिलेंगे।’’

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने 2015-2016 में फिल्म की पटकथा लिखी थी और लॉकडाउन के दौरान इस पर फिर से काम किया तथा इसे 'एक्स=प्रेम' नाम दिया।

यह पूछे जाने पर कि पूरी फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में क्यों शूट किया गया, मुखर्जी ने कहा कि यह कलात्मक कारणों से किया गया।

युवा और लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन चक्रवर्ती तथा श्रुति दास 'एक्स=प्रेम' में मुख्य भूमिका निभाने वालों में शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)