अंताल्या, 22 अप्रैल टीम स्पर्धाओं में लचर प्रदर्शन की निराशा को पीछे छोड़ते हुए तरुणदीप राय और ऋद्धि फोर की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां स्पेन को 5-3 से हराकर तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में जगह बनायी।
इससे भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक भी पक्का किया।
भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुरू में 2-0 की बढ़त बनायी लेकिन बीच में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने आखिर में यह मुकाबला 5-3 (38-35, 36-39, 38-38, 36-35) से अपने नाम किया।
राय और फोर की जोड़ी रविवार को रिकर्व मिश्रित टीम स्वर्ण पदक के मुकाबले में ब्रिटेन की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी।
इससे पहले भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीम गुरुवार को क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी थी।
भारत मौजूदा टूर्नामेंट में पहले ही एक पदक पक्का कर चुका है। अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की कंपाउंड पुरुष टीम बुधवार को फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम फाइनल में शनिवार को फ्रांस से भिड़ेगी।
भारत को तीसरा पदक भी मिल सकता है क्योंकि अभिषेक वर्मा और मुस्कान किरार की मिश्रित कंपाउंड जोड़ी शनिवार को क्रोएशिया के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ में भिड़ेगी।
वर्मा और मुस्कान सेमीफाइनल में स्लोवेनिया के टोजा एलिसन और अलयाज ब्रेनक से 156-157 से हार गये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)