NZ-W vs BAN-W, ICC Women’s T20 WC 2023: महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 71 रन से हराया
Bangladesh

केपटाउन, 17 फरवरी न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स की 81 रन की नाबाद पारी की मदद से शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ‘वर्चुअल नॉकआउट’ ग्रुप मैच में बांग्लादेश महिला टीम को 71 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं. बेट्स इस पारी से टी20 विश्व कप में 1000 रन तक पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयीं. दोनों टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों में पहली जीत से अंक तालिका में अपना खाता खोला. यह भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप में आज दो महत्वपूर्ण मुकाबला, जानें कब- कहां और कैसे देखें फ्री में लाइव प्रसारण

न्यूजीलैंड ने ग्रुप एक मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेट्स की सात चौके और एक छक्के जड़ित 61 गेंद की पारी के दम पर तीन विकेट गंवाकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 118 रन ही बना सकी। यह उसकी तीन मैचों में तीसरी हार है. बांग्लादेश के लिये मुर्शिदा खातून 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं.

न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन जबकि हना रोवे ने दो विकेट हासिल कियें. इससे पहले बेट्स के अलावा बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट और मैडी ग्रीन (नाबाद) ने 44-44 रन का उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश के लिये फहीमा खान ने दो और शोर्ना अख्तर ने एक विकेट हासिल किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)