देश की खबरें | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिला केंद्रित मुद्दों पर 100 दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, 21 जून केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिला केंद्रित मुद्दों पर जागरूकता और पहुंच बढ़ाने के लिए 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है।

इस अभियान की शुरुआत महिला सशक्तीकरण के संकल्प विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान की गई।

यह कार्यशाला महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर केन्‍द्रित राष्ट्रव्यापी 100 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत का प्रतीक है, जो 21 जून से चार अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य देश भर में नामांकन अभियान और शैक्षिक सत्रों को शामिल करते हुए महिला सशक्तीकरण पर जागरूकता और पहुंच को बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने की। इस अवसर पर सचिव अनिल मलिक के अलावा देश भर से विभिन्न हितधारकों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सावित्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पोषण अभियान, दीन दयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) जैसी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, ‘‘इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना समावेशी विकास को बढ़ावा देने और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)