मुजफ्फरनगर, नौ नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार पुलिस थाना क्षेत्र में एक सूखे नाले पर स्थित प्राचीन पुल के पास 22 साल की एक महिला का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने कहा कि शव रविवार को बावां दारा पुल के निकट एक सुनसान स्थान से बरामद किया है ।
पुलिस ने बताया कि शव से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान की जा सके ।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है ।
एक अन्य घटना में पड़ोसी जिले शामली में 21 साल के युवक ने आठ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से छेडछाड़ की ।
पुलिस ने बताया कि कैराना शहर में हुई इस घटना में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद युवक मोमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)