Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला की हत्या

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है. महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसरपुर गांव में बुधवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर चिंतामणी पटेल उर्फ चिंटू (22) ने 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी.

छेड़छाड़/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File photo)

महासमुंद, 26 फरवरी. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है. महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसरपुर गांव में बुधवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर चिंतामणी पटेल उर्फ चिंटू (22) ने 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पटेल बुधवार रात पूर्व परिचित महिला के घर हार्वेस्टर मशीन देखने गया था. उन्होंने बताया कि महिला पटेल को लेकर करीब ही हार्वेस्टर दिखाने गई थी और जब वह घर लौट रहे थे तब पटेल ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पटेल की हरकत से घबराई महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया और मदद के लिए पुकारने लगी. तब आरोपी पटेल ने ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गया. यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ करने वाला 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

उन्होंने बताया महिला की आवाज सुनकर जब उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब घायल महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. बाद में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बसना ले जाने की सलाह दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजन जब महिला को बसना लेकर जा रहे थे तब रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा बृहस्पतिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\